¡Sorpréndeme!

राहुल गांधी के खिलाफ दायर याचिका को कोर्ट ने किया स्वीकार, 2 जनवरी को बढ़ सकती हैं मुश्किलें

2018-12-21 483 Dailymotion

cgm court accept case against rahul gandhi on rafale issue unnao

Unnao News,(उन्नाव)। यूपी के उन्नाव से राहुल गांधी व कांग्रेस पार्टी के लिए बुरी खबर आई है। यहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ सीजीएम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। याचिकाकर्ता ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा राफेल डील मामले में क्लीन चिट मिलने के बाद भी राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ गलत बयानबाजी की जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी देश के संवैधानिक पद पर बैठे हैं और इस तरह की बयानबाजी प्रधानमंत्री के पद की गरिमा को ठेस पहुंचाता है। इसी मामले में अदालत ने भाजपा कार्यकर्ता द्वारा दायर की गई याचिका को स्वीकार कर लिया है। मामले में अगली तारीख आगामी 2 जनवरी को दी गई है जिसमें राहुल गांधी के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।