Shivraj Singh Clarification on Tiger zinda hai statement
भोपाल। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 'टाइगर जिंदा है' वाले बयान पर सफाई पेश की है। गुरूवार को मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि, 'मैंने वह बात जनता और कार्यकर्ताओं को लेकर कही थी। हम जनता को किसी भी कीमत पर कोई तकलीफ नहीं होने देंगे। हमने जनता से वादा किया है अगर कोई गड़बड़ होती है तो हम उनके लिए लड़ेंगे।'
टाइगर वाले बयान पर उन्होंने आगे कहा कि यह बात तो अब आगे काम में दिखाई देगी। उन्होंने कांग्रेस की सरकार को सुझाव दिया कि वह अच्छा काम करे, अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह प्रदेश की जनता के लिए चौकीदारी करेंगे। उन्होंने कहा कि वह चौकीदार की तरह ही खड़े होकर सरकार के कामकाज पर नजर रखेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी हारी नहीं है वोटों के अंक गणित में पिछड़ी है। वोट ज्यादा प्राप्त करने के बावजूद भी हम पिछड़ गए। लेकिन अब चौकीदारी का काम हमारे पास है। इसलिए विकास में सकारात्मक सहयोग, लेकिन जनता को दिक्कत और गड़बड़ हुई, जनता को परेशानी हुई, तो हम लोग मैदान में लड़ाई लड़ेंगे। और मैंने जनता को ही यह कहा है कि गड़बड़ होगी तो जनता के लिए लड़ेंगे। इसलिए कोई न डरे अभी हम हैं।