देश के बड़े संत और समाजसेवी भय्यूजी महाराज ने चंद महीने पहले खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। उनकी मौत को लेकर तमाम तरह की कहानियां सामने आ रही हैं। लेकिन भय्यू जी की मौत की हकीकत क्या है इसपर आज इंडिया न्यूज़ बड़ा खुलासा करने जा रहा है । आज भय्यूजी महाराज की बेटी पिता की मौत के बाद पहली बार बोलेगी...और उनकी मौत से जुड़ा एक एक राज़ खोलेगी। तो आइये शुरू करते हैं हमारी ये खास पेशकश ।