¡Sorpréndeme!

समाजसेवी भय्यूजी महाराज की मौत पर बड़ा खुलासा, भय्यूजी की बेटी ने खोले राज

2018-12-19 104 Dailymotion

देश के बड़े संत और समाजसेवी भय्यूजी महाराज ने चंद महीने पहले खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। उनकी मौत को लेकर तमाम तरह की कहानियां सामने आ रही हैं। लेकिन भय्यू जी की मौत की हकीकत क्या है इसपर आज इंडिया न्यूज़ बड़ा खुलासा करने जा रहा है । आज भय्यूजी महाराज की बेटी पिता की मौत के बाद पहली बार बोलेगी...और उनकी मौत से जुड़ा एक एक राज़ खोलेगी। तो आइये शुरू करते हैं हमारी ये खास पेशकश ।