rajashthan ex minister threaten to female cop video ajmer
अजमेर। व्यापारियों द्वारा किया गया अतिक्रमण हटवाना ट्रैफिक इंस्पेक्टर को भारी पड़ गया है। पूर्व मंत्री और अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने महिला ट्रैफिक इंस्पेक्टर को फोन पर जमकर लताड़ लगाते हुए धमकाया, इसका ऑडियो-विडियो भी वायरल हुआ है। इस बारे में जब महिला ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुनिता गुर्जर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि देवनानी ने उन्हें धमकाते हुए व्यापारियों से माफी मांगनें की बात कही जिसके लिए उन्होंने साफ इनकार कर दिया। उन्होंने देवनानी से साफ कहा कि जिन व्यापारियों ने दुकान के बाहर अतिक्रमण कर रखा था और जिससे यातायात बाधित हो रहा था, उन्हीं के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई की है। यातायात विभाग की टीम वहां मौजूद थी। सुनिता गुर्जर ने साफ कहा कि वह किसी भी तरह की धमकी से डरने वाली नहीं है। जो भी यातायात में बाधा बनेगा वह कार्रवाई करेंगी और करवाएंगी।