¡Sorpréndeme!

सुल्तानपुर में घूस लेते अधिकारी का वीडियो वायरल, 20 दिन में तीसरी बार हुआ ऐसा

2018-12-19 907 Dailymotion

a officers bribery in sultanpur during twenty days

Sultanpur News, (सुल्तानपुर)। यूपी के सुल्तानपुर जिले में रिश्वत लेते एक राजस्व निरीक्षक का वीडियो वायरल हुआ है। बीस दिन के अंदर जिले में रिश्वत लेने का यह तीसरा वीडियो वायरल हो रहा है। इस मामले ने यह साबित कर दिया है कि रिश्वत के खेल में अधिकतर अधिकारी इसमें संलिप्त हैं, वरना पूर्व के केसों में कार्रवाई हुई होती तो दोबारा घूस लेते अधिकारियों का इस तरह का वीडियो वायरल न होता।