¡Sorpréndeme!

राष्ट्रपति पुरुस्कार के लिए चुने गए सिपाही को इंस्पेक्टर ने गुर्गों के साथ मिलकर पीटा, वीडियो

2018-12-18 725 Dailymotion

UP: Excise inspector brutally beaten-up a police constable, who nominated for president award

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रपति पुरुस्कार के लिए चुने गए एक सिपाही को आबकारी निरीक्षक ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर पीटा। यह सिपाही यहां क्रिश्चियन तिराहे पर ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात था, इसने आबकारी निरीक्षक की गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका था। मगर, आबकारी निरीक्षक को रोकना इतना भारी पड़ गया कि सिपाही की जान पर बन आयी। अपने पद की तौहीन समझते हुए आबकारी निरीक्षक ने केवल सिपाही को पिटवाया, बल्कि धारदार हथियार से उसका सिर भी फोड़ डाला। रायफल छीनकर जान से मारने की भी कोशिश की।