शाहजहांपुर रंग महोत्सव में रंगकर्मियों ने मचाई धूम
2018-12-18 453 Dailymotion
शाहजहांपुर रंग महोत्सव में सोमवार रात कैंप फायर का आयोजन किया गया। यह आयोजन गांधी भवन से सटे बाबा विश्वनाथ यात्री निवास के कैंपस में हुआ। रात करीब 11 बजे जब प्रस्तुतियां समाप्त हुई, इसके बाद ही कैंप फायर शुरू किया गया।