¡Sorpréndeme!

1984 सिख विरोधी दंगा II अरुण जेटली को कपिल सिब्बल ने दिया ये जवाब IIKapil Sibal addresses media

2018-12-17 1,790 Dailymotion

कपिल सिब्बल ने दिया ये जवाब
अरुण जेटली के बयान के थोड़ी ही देर बाद कपिल सिब्बल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी का बचाव करते हुए बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने अपनी पार्टी का बचाव करते हुए कहा, कमलनाथ पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। कमलनाथ के सीएम चुने जाने के सवाल पर कपिल सिब्बल ने कहा, बीजेपी इस मामले को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है। पूरे मामले को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहिए। सज्जन कुमार अब किसी पद पर नहीं हैं।
https://www.livehindustan.com/national/story-bjp-and-congress-attack-both-after-delhi-high-court-verdict-on-1984-anti-sikh-riots-sajjan-kumar-convicted-2317322.html