¡Sorpréndeme!

पौष के पहले रविवार से हल्द्वानी और नैनीताल में चढ़ा होली का रंग

2018-12-17 192 Dailymotion

पौष के पहले रविवार से कुमाऊं में विभिन्न स्थानों पर होली के रंग चढ़ गए। हल्द्वानी और नैनीताल में शास्त्रीय रागों पर आधारित होली का गायन किया गया। माना जाता है कि कुमाऊं में बैठकी होली की परंपरा 15वीं शताब्दी से शुरू हुई।