India will like the fact that they could register a Test victory at Adelaide without a significant contribution from captain Virat Kohli but their opening woes seemed nowhere near the end with both Murali Vijay and KL Rahul failing to play an innings of note at Adelaide, again in perth India lose Murali Vijay, KL Rahul after bowling out Aussie for 326
ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ पहली पारी में 326 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसके बाद अपनी पहली पारी खेलने उतरी भारत को उम्मीद थी कि वह इतनी जल्दी विकेट नहीं गंवाएगी, लेकिन भारतीय ओपनरों ने फिर निराश किया और 8 रन के स्कोर पर विजय और राहुल दोनों पवेलियन लौट गए. पिछली 12 टेस्ट पारियों में यह 10वां मौका है जब राहुल एलबीडब्ल्यू या बोल्ड आउट हुए हैं.
#IndiaVsAustralia #PerthTest #KLRahul #MurliVijay