¡Sorpréndeme!

यूपी: सरकारी अस्पताल में मोबाइल गिरवी रख दिया स्ट्रेचर, उसी पर ले जाना पड़ा घर, नहीं दी एंबुलेंस

2018-12-15 121 Dailymotion

shajahanpur hospital administration carless for patient

शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में स्वास्थ्य विभाग का शर्मनाक चेहरा सामने आया है। यहां मरीज के परिवार के पास पैसे न हो पाने की वजह से उन्हें मरीज को घर ले जाने के एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल सकी। पैसे न हो पाने की वजह से अस्पताल के कर्मचारियों ने स्ट्रेचर के बदले गरीब मरीज के परिवार से दो सौ रुपए और उसका मोबाइल गिरवी रख लिया और अस्पताल का स्ट्रेचर उसको घर तक ले जाने के लिए दे दिया। फिलहाल स्वास्थ विभाग के इस शर्मनाक मामले पर स्वास्थ विभाग से लेकर जिला प्रशासन मौन है।