¡Sorpréndeme!

VIDEO: गरीब महिला भुगत रही डॉक्टर की लापरवाही की सजा, ऑपरेशन के वक्त पेट में छोड़ दी कैंची

2018-12-14 29 Dailymotion

doctors misadventure with woman in hospital for not giving fee in farrukhabad

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में गरीब महिला मरीज के लिए डॉक्टर ही हैवान बन बैठे। यहां दर्द से परेशान महिला ग्लोबल अस्पताल में इलाज के लिए गई थी, जहां उसे ऑपरेशन की कहकर भर्ती कर लिया गया। उससे पैसे मांगे गए तो उसने रिस्तेदारों से कर्ज लेकर डॉक्टरों को दे दिए। मगर, डॉक्टरों ने कम पैसे देखे तो अपनी क्रूरता दिखानी शुरू कर दी। डॉक्टरों ने इस महिला के पेट में कैंची ही अंदर छोड़ दी। पेट की त्वचा पर टांके भी लगा दिए। आपरेशन के बाद दोबारा टांके काटकर उसको बाहर निकाला। एक ही स्थान पर दो बार आपरेशन होने से महिला की हालत और बिगड़ गई।