¡Sorpréndeme!

Rahul Gandhi to name Chief Ministers LIVE updates: राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़ के सीएम का होगा फैसला

2018-12-13 34 Dailymotion

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज कर सत्ता में वापसी की है लेकिन सीएम की तस्वीर अब तक साफ नहीं हो पाई...एमपी. राजस्थान, छत्तीसगढ़ हर जगह कई चेहरे सीएम पद पर दावेदारी कर रहे हैं....हालांकि एमपी में कमलनाथ पर मुहर लग चुकी है सिर्फ औपचारिक ऐलान बाकी है लेकिन राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा घमासाम मचा है,....राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट सीएम पद को लेकर अड़े हैं.....चुनाव से पहले कहा गया था कि विधायक ही सीएम का फैसला करेंगे लेकिन एक बार फिर मामला दिल्ली दरबार तक पहुच गया है...राहुल गांधी को सीएम के नाम पर फैसला लेना है...अब सवाल यही है कि अगर हाईकमान को ही सीएम चुनना है तो विधायक दल क्या करेगा,,..इसी पर है आज की पहली बहस.