retired army man gave threat for self destruction after beaten by police in agra
आगरा। यूपी के आगरा में राजू गुप्ता की पुलिस कस्टडी में थर्ड डिग्री के कारण हुई मौत के मामले को अभी पुलिस सुलझा भी नहीं पाई थी कि अब एक फौजी को थर्ड डिग्री देने के आरोप में पुलिस को फिर कटघरे में खड़ा कर दिया है। थर्ड डिग्री के इस नए प्रकरण में पुलिस फौजी को गुंडा और दबंग बता रही है। वहीं इन आरोपों को झूठा बताते हुए फौजी आत्महत्या करने की बात कह रहा है। फौजी सज्जन सिंह वीडियो में भी अपनी गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनके साथ अन्याय हुआ तो वह चंद्रशेखर और भगत सिंह कि तरह खुद की जान दे देगा।