¡Sorpréndeme!

योगी ने हनुमान को दलित बताया इसलिए चुनावों में हारी भाजपा, काशी के संकटमोचन में बोले कांग्रेसी

2018-12-12 255 Dailymotion

congress workers celebreate to party wining in three states in varanasi

वाराणसी। कांग्रेस के 3 राज्यों में चुनाव जीतने के बाद राज्याभिषेक की तैयारियां जोरों पर है। इस सब के बीच पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं में जीत की खुशी ठहरने का नाम ही नही ले रही है। यही वजह है कि बुधवार को वाराणसी में कांग्रेस के कई नेता ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ विश्व विख्यात हनुमान मंदिर पर पहुंचे। कांग्रेसी समर्थकों ने हनुमान जी के दरबार मे पहुंचकर दर्शन पूजन किया साथ ही सभी लोगों में प्रसाद बांट खुशियां मनाई। वहीं इसी दर्शन पूजन के बहाने अपनी खुशी जाहिर करते हुए इन नेताओं ने केंद्र सरकार और योगी के हनुमान जी को दलित कहे जाने वाले बयान को भाजपा के हार का कारण बताया।