¡Sorpréndeme!

प्रेमिका के महंगे शौक की वजह से बने लुटेरे, खाते-पीते घर के लड़कों का गैंग धराया

2018-12-12 177 Dailymotion

Meerut police arrested four students vehicle thief gang

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीफार्मा और पॉलीटेक्निक के छात्र अपनी प्रेमिका के महंगे शौक पूरे करने के चक्कर में लुटेरे बन गए। इतना ही नहीं छात्रों ने लूट करने के लिए बाकायदा एक गैंग बना रखा था। पुलिस ने इस गैंग के चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से 3 लग्जरी कार और 8 बाइक बरामद की है। पुलिस की मानें तो गैंग लीडर अभी पकड़ से दूर है, जिसे जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।