¡Sorpréndeme!

बीएचयू की चीफ प्रॉक्टर के निलंबन की मांग ने पकड़ा जोर, 13 वें दिन मनाई तेरहवीं, कराया मुंडन

2018-12-12 87 Dailymotion

protest against chief proctor of bhu in varanasi

वाराणसी। पिछले एक साल से लगातार बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में किसी न किसी बात को लेकर विरोध का सिलसिला चलता आ रहा है। ऐसे में इन दिनों कैम्पस की चीफ प्रॉक्टर रॉयना सिंह सुर्खियों में हैं। जिन पर कैम्पस के छात्रों का आरोप है कि उन्होंने नर्सिंग के छात्राओं के साथ मारपीट की और इस घटना में एक छात्रा के कान का पर्दा फट गया। छात्रों ने आरोप लगाया कि इनके कार्यकाल में परिसर से चंदन की लकड़ी चोरी हुई साथ ही इनका रैवैया तानाशाह जैसा है। इस वजह से यूनिवर्सिटी के छात्र पिछले 13 दिनों से प्रशासनिक भवन सेंट्रल ऑफिस के बाहर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे है और रॉयना सिंह को निलंबित करने की मांग पर अड़े हुए है। इसी विरोध के चलते धरने के 13 वें दिन यानि बुधवार को नाराज छात्रों ने रॉयना सिंह की तेरहवीं मनाते हुए अपने सिर मुंडवाए और बटुक ब्राह्मणों को भोजन कराया।