¡Sorpréndeme!

शादी टूटने पर यूपी की बेटी ने दर्द किया बयां, कहां से देंगे दहेज में वैगन आर और 5 लाख

2018-12-11 397 Dailymotion

Groom refused to marry for his dowry-demands at agra

आगरा। ताजनगरी आगरा में एक दूल्हे को शायद शादी से कहीं ज्यादा दहेज की की पड़ी थी, उसने बजाए किसी के बेटी को ब्याहने के अपने लिए शादी से ठीक एक दिन पहले वैगन आर गाड़ी की डिमांड रख दी। बेटी के पिता देने में असमर्थ दिखे तो दूल्हे ने रिश्ता करने से इनकार कर दिया। वहीं, 7 फेरे कराने की बाट जोह रहे बेटी के परिवार की सारी तैयारियां धरी रह गईं, परिवार ने बेटी के जल्दी हाथ पीले करने की सोची थी और शादी तय की गई थी।