¡Sorpréndeme!

यूपी: कंडक्टर को ट्रक ड्राइवर बनाने का झांसा दे करा दिया खतना, 6 माह बाद चंगुल से छूटकर बची जान

2018-12-11 269 Dailymotion

hindu man is forced to change religion with circumcision; bareilly news

बरेली। यूपी में बरेली के एक ट्रक-कंडक्टर से ज्यादती का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां आंवला थाना इलाके के रहने वाले कंडक्टर को ट्रक ड्राइवर बनाने का झांसा दे उसका खतना करा दिया गया। उसे मांस खिलाया और नमाज पढ़ने के लिए मजबूर भी किया गया। पीड़ित ने 6 माह बाद किसी तरह आरोपितों के चंगुल से छूटकर जान बचाई।

जानकारी के मुताबिक, बरेली के भोजीपुरा थाना के गांव वुझिया जनूबी में महेंद्र मौर्य नाम का व्यक्ति ट्रक पर काम करता था। जहां उसकी मुलाकात सिरौली के रहने वाले किसी दूसरे समुदाय के व्यक्ति से उसकी मुलाकात बैंगलोर में हुई।