Yogi govt minister locked in office in Kanpur
कानपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी कानपुर में स्थित उप्र लघु उद्योग निगम कार्यालय पर छापा मारा तो कार्यालय में 90 प्रतिशत कर्मचारी गैरहाजिर मिले। मंत्री ने सभी का 1 दिन का वेतन काटने का आदेश दिया। साथ ही, उन्होंने आदेश दिया कि कर्मचारियों के प्रमोशन में गैरहाजरी होने के कारण दिक्कत होगी। मंत्री के अचानक छापा मारे जाने से कार्यालय में हड़कंप मच गया। इसके बाद जैसे ही कर्मचारी कार्यालय पहुंचे मेन गेट का कर्मचारियों ने ताला बंद कर दिया जिससे मंत्री बाहर नहीं निकल सके। करीब 1 घंटे तक मंत्री कार्यालय में बंद रहे और कर्मचारी बाहर नारेबाजी करते रहे। मंत्री ने फोन करके बंधक बनाए जाने की बात पुलिस को बताई। पुलिस ने मेन गेट का ताला खुलवाया लेकिन तब भी कर्मचारी नारेबाजी करते रहे।