¡Sorpréndeme!

Video: स्कूल का गेट बंदकर छात्राओं ने मनचले की निकाल दी सारी हीरोगीरी, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

2018-12-10 121 Dailymotion

viral video of the boy beaten by college girls in bagpat in up

बागपत। यूपी के बागपत में युवक को छात्राओं के साथ छेड़खानी करना महंगा पड़ गया। परेशान आकर छात्राओं ने मनचले को डंडों से दौड़ा दौड़ाकर पीटा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना बागपत जिले के धरम सिंह इंटर कॉलेज की है। गुस्साई छात्राओं ने लड़कों की पिटाई करने से पहले स्कूल के गेट को बंद कर दिया था। आखिरी में युवक को स्कूल की छत से कूदकर भागना पड़ा। मनचले की पिटाई के लिए छात्राओं को उनके टीचर का भी साथ मिला।