¡Sorpréndeme!

VIDEO: दरवाजा नहीं खुला तो तोड़कर बिजनेसमैन के घर में घुसे बैंक अधिकारी

2018-12-08 252 Dailymotion

Bank officers broke open the door to enter house of businessman in Moradabad

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद मामला जनपद मुरादाबाद के थाना मुगलपुरा क्षेत्र स्थित गुजराती मोहल्ले का है जहां पर शहर के नामी-गिरामी प्यारेलाल ओम प्रकाश ज्वेलर्स रहते हैं। सर्राफा व्यापारी के ऊपर बैंक की 5 करोड़ रुपए की रिकवरी है,, जिसकी वसूली करने के लिए बैंक अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ व्यापारी के घर पहुंचे। वहां महिलाओं के अलावा घर में कोई और नहीं था।

महिलाओं ने जब दरवाजा नहीं खोला तो बैंक अधिकारियों की टीम सीढ़ी लगाकर ऊपर गई और दरवाजा तोड़ते हुए घर में दाखिल हो गई। उसके बाद पुलिस की टीम ने और बैंक कर्मचारियों ने घर के अंदर दाखिल होकर घर के तमाम कमरों को सील कर दिया।

इसी बीच सर्राफा कारोबारी के परिवार से कई बार पुलिस और बैंक कर्मचारियों की नोकझोंक भी हुई है। परिवार के लोगों ने घर सील करने का काफी विरोध किया। बैंक कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद घर को सील किया।