¡Sorpréndeme!

बुलंदशहर हिंसा के बाद रात में महिलाओं पर बरपा पुलिसिया कहर, देखिए वीडियो

2018-12-05 6,575 Dailymotion

Police atrocity against women after Bulandshahr violence

बुलंदशहर। यूपी का जिला बुलंदशहर एक बार फिर से हिंसा का शिकार हुआ। एक इंस्पेक्टर समेत दो लोग काल का ग्रास बन गए। पूरे मामले में पुलिस और पशासन की तरफ से जमकर लापरवाही सामने आई। बवाल के बाद में गुस्से में आए पुलिस फोर्स की तरफ से सारी मर्यादा को भी एक तरफ कर दिया गया।

रात में पांच गांवो में दबिश दी गई तो यहां भी फिर से पहले वाली गलती को दोहराया गया। यहां के स्थानीय लोगों का आरोप है कि महिलाओं के साथ में रात में जमकर मारपीट की गई औऱ सामान को भी फेंका गया। इसके अलावा एक अस्सी साल के असहाय बुजुर्ग को भी हिरासत में लिए जाने की बात गामीणों की तऱफ से की गई है। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। देखिए वीडियो।