बरेली: साध्वी कोयल गिरी के शव का अंतिम संस्कार करने से परिजनों का इंकार
2018-12-05 1,828 Dailymotion
साध्वी सीमा वर्मा उर्फ कोयल गिरी के शव का अंतिम संस्कार करने से परिजनों ने इनकार कर दिया है। परिजनों ने कहा कि जब तक जमीन नहीं मिलती है और आरोपी पकड़े नहीं जाते हैं, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।