¡Sorpréndeme!

अगस्ता वैस्टलैंड: क्रिश्चियन मिशेल को पांच दिन की कस्टडी में भेजा गया

2018-12-05 110 Dailymotion

CBI Special Court sends Christian Michel to 5 day CBI custody in Agusta Westland case

नई दिल्ली। 3600 करोड़ रुपए के अगस्ता-वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले में बिचौलिया और दलाली के आरोपी ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल को पांच दिन की सीबीआई कस्टडी में भेज दिया गया है। बुधवार को उसे दिल्ली के पटियाला कोर्ट मे पेश किया गया, अदालत ने उसकी पांच दिन की कस्टडी मंजूर की।

सीबीआई की ओर से वकील डीपी सिंह ने अदालत से कुछ अहम मुद्दों पर पूछताछ के लिए पुलिस कस्टडी की मांग की। सीबीआई की ओर से कहा गया कि दुबई के कुछ खातों में पैसा ट्रांसफर हुआ है, जिसको लेकर जांच के लिए कस्टडी जरूरी है।