¡Sorpréndeme!

शनिवार को दीपिका-रणवीर के रिसेप्शन में सेलेब्रिटीज का जमावड़ा रहा

2018-12-01 1,162 Dailymotion

शनिवार को दीपिका-रणवीर के रिसेप्शन में सेलेब्रिटीज का जमावड़ा रहा पार्टी में बॉलिवुड से लेकर खेल जगत और टेलिविजन कलाकार भी दिखाई दिए रिसेप्शन में रानी मुखर्जी, सारा अली खान, कपिल शर्मा नजर आए इनके अलावा संजय दत्त पत्नी मान्यता के साथ दिखे लारा दत्ता अपने पति महेश भूपती के साथ दिखीं तो आर माधवन भी पार्टी में नजर आए साथ ही रवीना टंडन, अदिती राव, निम्रत कौर रमेश सिप्पी, वहीदा रहमान और मनीष पॉल भी नजर आए