¡Sorpréndeme!

शंकराचार्य ने भाजपा नेताओं और राम मंदिर को लेकर दिया बयान, कहा- देश गलत दिशा में जा रहा है

2018-12-01 2 Dailymotion

sankaracharya remarks on ram mandir and bjp said contry go in wrong way jabalpur

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर पहुंचे जगतगुरु स्वामी शंकराचार्य स्वामी स्वारुपानंद ने एक बड़ा बयान दिया है। पत्रकारों से बातचीत में शंकराचार्य ने कहा कि देश वर्त्तमान समय में गलत दिशा मे जा रहा है। जो राजनेता हैं वो अब समरसता के नाम पर समाज को बांट रहे हैं। समरसता को लेकर शंकराचार्य ने कहा कि दलित के नाम पर ये कानून बना दिया है कि अगर जाति से संबोधित किया जाए तो बिना विचार किए ही छह माह की सजा दे दी जाएगी। इसके लिए आपको समय भी नहीम मिलेगा कि आप अपना बचाव कर सके।