¡Sorpréndeme!

सियासत का बजरंग बाण, वोट के लिए किस-किस जाति के बनाए जाएंगे बजरंगबली ?: जवाब तो देना होगा

2018-11-30 1 Dailymotion

आज सवाल किसानों का कभी महाराष्ट्र में तो कभी दिल्ली में, गाहे बगाहे किसान सड़क पर उतर रहे हैं अपनी मांगों को लेकर और किसान पर घमासान मचा हुआ है। दिल्ली में आज देश भर के 201 किसान संगठन के साथ हजारों किसानों रैली की। मंच किसानों का था लेकिन इसमें पूरा विपक्ष पहुंच गया। राहुल गांधी, केजरीवाल, फारूख अब्दुल्ला जैसे बड़े-बड़े चेहरे किसान आंदोलन के मंच पर रामलीला मैदान में दिखे और एक तरफ से सबने किसानों की दुर्दशा के लिए मोदी सरकार को कोसा। पहले सुन लेते हैं कि विपक्ष ने किसानों को लेकर मोदी सरकार पर क्या हमला बोला ।