¡Sorpréndeme!

अयोध्या में सरयू नदी का बहाव को खोला गया

2018-11-30 0 Dailymotion

खबर के बाद जिला प्रशासन जागा और उसने खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है .दरअसल अयोध्या के मांझा कला इलाके में खनन माफिया ने सरयू की जल धारा को ही अयोध्या जाने से रोक दिया था ये मसला इंडिया न्यूज ने आपके हित के लिए जोर-शोर से उठाया. इंडिया न्यूज की खबर का असर हुआ और प्रशासन ने खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सरयू नदी की जलधारा का बहाव खुलवा दिया इंडिया न्यूज की इस मुहिम से इलाके के गांववाले खुश हैं