¡Sorpréndeme!

रुबैला वैक्सीन से घबराहट के बाद अस्पताल पहुंचे दो दर्जन बच्चे, सबके हाथ-पांव फूले

2018-11-29 328 Dailymotion

two Dozen child sick after vaccination of Mizals-rubella vaccine at kanpur schools

कानपुर। यूपी में कानपुर के सरकारी स्कूलों में बच्चों को सरकार की ओर से लगाई जा रही रुबैला वैक्सीन से बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है। यहां दो स्कूलों के बच्चों को यह वैक्सीन लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा है। इस वैक्सीन से इन बच्चों को चक्कर आने लगे। बीमारी के डर की घबराहट के बाद अभिभावकों के हाथ पांव-फूल गए हैं।

रुबैला वैक्सीन लगने पर अस्पताल ले जाए गए बच्चे
जानकारी के मुताबिक, यशोदा नगर के शारदा शिशु मंदिर सनातन धर्म स्कूल एवं रघुनाथ इंटर कालेज के बच्चों को चक्कर आने लगे। यही हाल सनातन धर्म बालिका इंटर कॉलेज एवं ई. रघुनाथ प्रसाद मिश्रा इंटर कॉलेज में देखने को मिला। सभी बच्चे 10 से 13 साल की उम्र के हैं। तबियत बिगड़ने पर इन्हें एंबुलेस ले जाया गया। जहां इन्हें कानपुर के हैलट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हालांकि, यहां बच्चों में बीमारी नहीं पाई गई। हैलट हॉस्पिटल के एचओडी यशवंत राव के मुताबिक, वैक्सीन से बीमारी नहीं फैली, बल्कि घबराहट के चलते बच्चों का यह हाल हुआ है।