shivsena Uddhav Thackeray Aditya Thackeray offers prayer at Sarayu Ayodhya
अयोध्या। राम मंदिर बनाए जाने की मांग को लेकर अयोध्या पहुंचे शिवसेना के मुखिया उद्धव ठाकरे ने शनिवार शाम को सरयू के किनारे पर पूजा अर्चना की। उद्धव ठाकरे के साथ उनकी पत्नी और बेटा आदित्य ठाकरे भी रहे। उद्धव शनिवार दोपहर अयोध्या पहुंचे हैं। शिवसेना के कार्यकर्ता भी बड़ी तादाद में ट्रेन में सवार होकर महाराष्ट्र से अयोध्या पहुंचे है। इनकी मांग है कि इस विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में चल रही कार्रवाई को दरकिनार कर किसी भी तरह मंदिर बनाए जाने का रास्ता निकाला जाए।
उद्धव ठाकरे ने कहा है भाजपा की सरकार मंदिर मामले को टरका रही है, वो सरकार से तारीख पूछना चाहते हैं। सरकार तारीख बताए कि मंदिर का निर्माण कब शुरू होगा। अयोध्या के लक्ष्मण किला मैदान से ठाकरे ने कहा कि मंदिर के नाम पर बीजेपी कुंभकर्ण की तरह सो रही है, मैं उसे जगाने आया हूं। भाजपा बताए मंदिर कब बनेगा, बाकी बातें बाद में होंगी।
बता दें कि राम मंदिर-बाबरी मस्जिद में भूमि विवाद का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। वहीं शिवसेना, भाजपा, विहिप, आरएसएस और कुछ और संगठनों के लोग लगातार ये कह रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट इस मसले पर फैसला देने में बहुत वक्त लगाएगा इसलिए संसद में कानून बनाकर मंदिर बनाया जाए।