¡Sorpréndeme!

पापा जी को गुस्सा आया तो बेटे का कर दिया राम नाम सत्य, देखें पूरा मामला

2018-11-23 1 Dailymotion

कलयुग के इस दौर में खूनी रिश्ते खून से किस कदर लाल हो रहे है इसकी एक बेरहम मिसाल बिजनौर में उस वक्त देखने को मिली जब एक पिता ने मामूली कहासुनी में बेटे की डंडा मारकर हत्या कर दी। शुक्रवार को पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल यह पूरा मामला है बिजनौर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के उमरी का, जहां के रहने वाले नवाब ने 28 सितम्बर 2018 को थाने में अपने बेटे आमिर के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच में बच्चे की तलाश शुरू की तो कुछ दिन बाद मृतक का शव खेत मे मिला जिसे परिवार वालो ने पहचानने से ही इनकार कर दिया। काफी जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने मृतक आमिर के पिता नवाब को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया की उसने अपने बेटे की पिटाई की थी और सर में डंडा लगने से उसकी मौत हो गई थी। फिलहाल पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी पिता को जेल भेज दिया है।