¡Sorpréndeme!

चलती बस में लड़के ऐसा कुछ दिखाया कि लड़की ने कर डाली धुनाई

2018-11-23 12 Dailymotion

देश की राजधानी दिल्ली में चलती बस में युवती से छेड़छाड़ का एक और मामला सामने आया है.जिसमे आरोप है कि एक युवक ने लड़की से सिर्फ छेड़छाड़ ही नही की बल्कि प्राइवेट पार्ट भी दिखाया....जिससे गुस्साई युवती ने चलती बस में सैंडल निकाल कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। और उसके बाद युवती ने बहादुरी दिखाते हुए तुरन्त पीसीआर को कॉल कर दिया। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस ने युवती के नंबर के आधार पर ट्रेस किया उसके बाद पीसीआर की टीम मौके पर पहुंच गई और आरोपी को दबोच लिया। दरअसल युवती हरियाणा में जॉब करती है और दिल्ली के होली चौक इलाके में रहती है। युवती ने बताया कि मंगलवार देर शाम वह कापसहेड़ा से रूट नंबर 717 बस से संगम विहार जा रही थी। तभी एक युवक उसके सीट के सामने खड़ा हो गया पहले उसने छेड़खानी की कोशिश की, उसके बाद अपना निजी पार्ट निकाल लड़की के सामने गंदी हरकत करने लगा। नाराज युवती ने पहले पीसीआर को कॉल किया उसके बाद सैंडल निकालकर युवक की पिटाई करने लगी। बता दें कि घटना वसंत कुंज और छतरपुर के बीच की है । इसी बीच पीसीआर ने मुस्तैदी दिखाते हुए मौके पर पहुंच आरोपी को पकड़ लिया। और युवती का बयान लिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है, और उसके खिलाफ 354/509 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।