¡Sorpréndeme!

यूपी: स्टेट जीएसटी की टीम को मिली बड़ी सफलता, फर्जी कंपनी में 300 करोड़ की हुई छापेमारी, वीडियो

2018-11-20 1 Dailymotion

state gst attack on fake companoes in kanpur of 3 hundred crore

कानपुर। यूपी के कानपुर में मंगलवार को स्टेट जीएसटी की टीम ने सिविल लाइन स्थित केन चैंबर में बने एक ऑफिस में छापेमारी कर तीन सौ करोड़ से ऊपर की टैक्स चोरी पकड़ी। यहां स्थित लक्ष्मी ऑयल कंपनी के नाम से बने दफ्तर में तीन अलग-अलग फर्म थीं। यहां सिर्फ कागजों पर व्यापारिक लेन-देन एक तीनों फर्म एक दूसरे से कर रही थी। मंगलवार को जब स्टेट जीएसटी की टीम ने छापेमारी की तो इन तीनों कंपनियों की बड़ी चोरी के सामने आई।