milk flowing in a tree of agra
आगरा। यूपी के आगरा जनपद में एक नीम के पेड़ से दूध की धारा निकल रही है। जिसे देखकर ग्रामीण आकर्षित हो होकर उसे आस्था का प्रतीक मानकर पूजा अर्चना शुरू कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार गांव नगर चंद में ग्रामीण चरण दास के दरवाजे पर एक नीम का पेड़ है। उनका कहना है कि उनके सपने में भगवान आए और कहा कि नीम के पेड़ से दूध की धारा बहेगी। जिसका आप प्रचार-प्रसार करो और परिक्रमा दो जिससे लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण होंगी और कष्ट दूर होंगे।