¡Sorpréndeme!

आईआईटी कानपुर में बने इस एयर फिल्टर से फेफेड़ों तक नहीं पहुंचेगी जहरीली हवा, कीमत भी होगी कम

2018-11-17 1 Dailymotion

kanpur iit scientist inovate a nose air filter

कानपुर। इंसान के फेफड़ों को जहरीली हवा से बचाने के लिए वैज्ञानिक प्रयास शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में आईआईटी, कानपुर के सिडबी इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन सेंटर में एक ऐसा एयर फिल्टर तैयार हुआ है जो श्वॉस नली में केवल स्वच्छ हवा को जाने देगा। जल्दी ही बाजार में उतारे जाने वाले इस फिल्टर की कीमत आम आदमी की जेब के अनुकूल रखने की कोशिश भी वैज्ञानिक कर रहे हैं। प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्ली , एनसीआर और कानपुर के लिए ऐसे वक्त में वैज्ञानिकों की ये खोज वरदान बनकर आई है।