Controversy at Taj Mahal, after offering namaz this time it is over worshiping & gangajal
आगरा। ताजमहल में सुप्रीम कोर्ट और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा नमाज पर रोक लगने के बाद से मामला गर्माया हुआ है। रोक के बावजूद आगरा के कुछ मुस्लिमों ने टूरिस्ट टिकट के जरिए अंदर दाखिल होकर नमाज पढ़ी तो मुद्दा गर्मा गया। इस पर दूसरे समुदाय के लोगों का कहना है कि ताजमहल एक टूरिस्ट प्लेस है, वहां मुस्लिमों को जिद नहीं करनी चाहिए। बजरंग दल की महिला जिलाध्यक्ष मीना दिवाकर ने तो यहां तक कह दिया कि ताजमहल में जब भी अब नमाज होगी, वे गंगाजल छिड़कवा देंगी।