¡Sorpréndeme!

काशी विश्वनाथ परिसर में ड्यूटी पर तैनात पीएससी के जवान ने दुकानदार पर तानी राइफल, सीसीटीवी

2018-11-17 80 Dailymotion

psc cop threaten to a shopkeeper in varanasi in kashi vishwanath temple

वाराणसी। यूपी के वाराणसी में उस वक्त हडकंप मच गया जब काशी विश्वनाथ परिसर को जाने वाली गली में ड्यूटी पर तैनात पीएसी के जवान ने एक दुकानदार पर राइफल तान दिया। पीएसी के जवान ने स्थानीय दुकानदार से एंट्री पास की डिमांड की जो दुकानदार ने पूरी नहीं की जिसके बाद यह पूरा मामला देखने को मिला। पीएसी का यह जवान 39 वीं बटालियन का बताया जा रहा है। वहीं घटना में आरोपी जवान की सभी करतूत विवाद होने वाले दुकानदार के सीसीटीवी में कैद हो गई। जब पीएसी के जवान ने दुकानदार पर राइफल तानी तो मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालु भी सहम गए जो सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है।