¡Sorpréndeme!

कानपुर में डेवलप हुआ सेना के लिए एक खास हथियार, अंधेरे में छिपे बैठे दुश्मन को भी लेगा ढूंढ़

2018-11-16 120 Dailymotion

special weapon developed in kanpur indian army against sniper attackers

कानपुर। यूपी के कानपुर स्नाइपर अटैकर्स को खोज निकालने के लिए डीआरडीओ की लेजर साईंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट ने एक मशीन का निर्माण किया है। यह मशीन 600 से 1500 मीटर तक स्नाइपर को खोज निकालती है। यह मशीन (ओटीएल 600) सेना को ट्रायल के लिए दी गई है जो की काफी मददगार साबित हो रही है। राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री की सुरक्षा में भी इसका इस्तेमाल किया जा रहा है।