¡Sorpréndeme!

उन्नाव में प्रमुख सचिव राजन शुक्ला के महिला अफसर ने पैर छुकर आशीर्वाद लिया

2018-11-15 4 Dailymotion

आपको दिखाते हैं यूपी में अफसर की चरण वंदना । उन्नाव में प्रमुख सचिव राजन शुक्ला के महिला अफसर ने पैर छुकर आशीर्वाद लिया । महिमा मिश्रा नाम की ये महिला अफसर सफीपुर नगर पंचायत में अधिशाषी अधिकारी है । जिन्होंने कार में बैठते समय यूपी सरकार के प्रमुख सचिव के पैरे छूते कैमरे में कैद हो गईं। बताया जा रहा है, राजन शुक्ला उन्नाव में सरकार की नीतियों को लेकर अफसरों की काम की समीक्षा करने आये थे ।