¡Sorpréndeme!

यूपी: हिंदू महासभा ने कहा- 'गोडसे नगर' हो मेरठ का नाम, मनाया बलिदान दिवस

2018-11-15 110 Dailymotion

hindu mahasava demands to change meerut name as godse nagar

मेरठ। महात्मा गांधी की हत्या के दोषी नाथूराम गोडसे को 15 नवंबर 1949 को फांसी की सजा दे दी गई थी। हिंदू महासभा के लोग इस दिन को बलिदान दिवस के रूप में मनाते हैं। हर बार की तरह इस बार भी मेरठ स्थित शारदा रोड कार्यालय में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान हिंदू महासभा के लोगों ने मेरठ का नाम बदलने की आवाज उठाई। उनका कहना था कि मेरठ का नाम बदलकर गोडसे नगर कर देना चाहिए।