¡Sorpréndeme!

देश को दहलाने की बड़ी साजिश का खुलासा; पंजाब पुलिस ने किया अलर्ट जारी

2018-11-15 0 Dailymotion

अब बात नापाक साजिश की...देश को दहलाने की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है....पंजाब पुलिस ने अलर्ट जारी कर कहा है कि पंजाब के फिरोजपुर इलाके में जैश के 6 से 7 आतंकी छिपे हो सकते हैं, ये आतंकी दिल्ली की ओर आने की प्लानिंग लगे हैं...पंजाब के डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को अलर्ट भेजा है इसके अलावा बस अड्डों और रेलवे स्टेशन पर जांच कड़ी करने को कहा गया है ....आपको बता दें कि पंजाब जम्मू बॉर्डर से इनोवा कार लूटकर फरार संदिग्धों का अब तक पता नहीं चला है..वहीं घाटी में ISI बड़ी साजिश रच रहा है....ISI PoK में 100 से ज्यादा आतंकियों को IED ब्लास्ट की ट्रेनिंग दे रहा है...इन आतंकियों को घाटी में भेजकर सुरक्षा बलों पर हमले की प्लानिंग कर रहा है ISI...POK के मदारपुर, फगोश और देवलियां के ट्रेनिंग कैंप में ट्रेनिंग दी जा रही है। करीब 100 से 125 आतंकी IED के ट्रेनिंग ले रहे हैं.