Gulabi-Gang protest at Raebareli SP office about their demand
रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में गुलाबी गैंग की महिलाओं ने अपनी मांगों को लेकर पुलिस सुप्रीडेंट के दफ्तर का घेराव किया। महिलाओं ने एसपी सुजाता सिंह को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद उनकी कमांडर पुष्पा सिंह ने एसपी से गुलाबी गैंग के साथ हो रहे गलत बर्ताव एंव मारपीट किये जाने वाले अपराधियों पर एक्शन लिए जाने की गुहार लगाई। पुष्पा ने कहा कि वो कार्यवाही करके हम लोगों को न्याय दिलाएं।