¡Sorpréndeme!

अंधविश्वास में बेटे पर पाप धोने के लिए कराया तुलादान

2018-11-11 359 Dailymotion

गोण्डा के इटियाथोक थानाक्षेत्र के गांधी चबूतरा गांव के पास रूढ़िवादिता, आडम्बर व अंधविश्वास की जीती जागती मिसाल दिखी। जब एक दलित परिवार के मासूम द्वारा आवेश में ईंट से प्रहार करने की सजा उसे स्वयं के बराबर तुला दान कर भोगने पर गांव वाले मजबूर करते नजर आये।