¡Sorpréndeme!

अयोध्या के दीपोत्सव में गोंडा की ओर से भी हुई आतिशबाजी, जले असंख्य दीप

2018-11-06 1,016 Dailymotion

छोटी दीपावली के अवसर पर मंगलवार देर शाम अयोध्या में हुए भव्य दीपोत्सव में गोंडा ने भी सरयू इस पार से योगदान देकर आतिशबाजी से अद्भुभुत छटा बिखेरी सरयू से सटे गोंडा के नवाबगंज के तलहटी के गांवों में सरयू के इस पार खड़े गोंडा के लोगों ने भी दीपोत्सव के महापर्व में शिरकत कर गोंडा और अयोध्या के रिश्तों को नया आयाम दिया।