¡Sorpréndeme!

शादी में हिस्ट्रीशीटर को अरेस्ट करने पहुंची पुलिस को भीड़ ने घेरा, महिलाओं ने की छुड़ाने की कोशिश

2018-11-05 393 Dailymotion

uttar pradesh police arrested a history sheeter at marriage function moradabad

उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले के गल-शहीद थाना क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने पहुंची पुलिस को लोगों का विरोध झेलना पड़ा। यहां एक नामी हिस्ट्रीशीटर शादी में शरीक होने पहुंचा था, पुलिस ने वहीं भरी भीड़ से उसे पकड़ा। हालांकि, उसे मुक्त कराने के लिए बवालियों ने महिलाओं और बच्चों को आगे कर जमकर हंगामा काटा। पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।