यूपी के मेरठ में एक चोर की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी. दरअसल आपकी स्क्रीन पर जो शख्स पिटता दिख रहा है..वो एक स्कूटी चोरी करने की कोशिश कर रहा था...तभी लोगों की नज़र उस पर पड़ गई...फिर क्या था लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी...पहले उसे बीच सड़क पर मारा गया...फिर जब सड़क पर जाम लगने लगा तो लोग उसे किनारे ले गए और फिर वहां उसपर एक शख्स ने जमकर थप्पड़ बरसाए...इससे इलाके में काफी देर तक हंगामा चलता रहा....पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ.