children gets ill when they eat foodstuff from Anganwadi
कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों पर लापरवाही के कई मामले सामने आते रहते हैं। इस बार बच्चों के पुष्टाहार को लेकर एक मामला सामने आया है जहां जिले के प्राथमिक विद्यालय रामपुर मझिला के आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को पंजीरी वितरण की गई। जिसके बाद बच्चे उस पंजीरी को लेकर अपने घर चले गए और जब घर में उस पंजीरी को खाया तो बच्चों को पलटी होने लगी और बेहोश हो गए।