¡Sorpréndeme!

माँ-बेटी की हत्या कर पेड़ से लटकाया, किसी को मालूम न चले इसलिए रात में जला भी दिया

2018-11-01 306 Dailymotion

murder of mother and daughter in bilhaur, kanpur

यूपी में कानपुर से मां-बेटी की हत्या और उसके बाद उनके साथ किए गए अमानवीय कृत्य से जुड़ी दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। हत्यारों ने जहां बेटी के शव को पुआल के ढेर पर रखकर फूंक दिया, वहीं उसकी मां को मारकर शव पेड़ पर लटका दिया। चश्मदीदों के अनुसार, बेटी अपनी मां के साथ अपने पिता से मिलने घर से निकली थी। लेकिन बुधवार रात तक भी दोनों में से कोई नहीं लौट पाई।

अलीपुर गांव के निवासी राजाराम का कहना है कि उनकी पत्नी जगदेई, बेटी रूबी के साथ बुधवार को घर से निकली थी। किसी ने दोनों की निर्मम ह्त्या कर दी। राजाराम ने ये भी बताया कि रूबी के पास उसके पति सुशील का फोन आया था। जिस पर दोनों उससे मिलने गईं थीं।