¡Sorpréndeme!

रिटायरमेंट के नाम पर चिकित्सालय में चल रही थी दारू पार्टी, मीडियाकर्मियों को देख रह गए सब दंग

2018-11-01 335 Dailymotion

doctor did alcohol party in hospital of ajmer

अजमेर। राजस्थान के अजमेर स्थित चिकित्सालय में डॉक्टरों की लापरवाही का नया मामला सामने आया है। नया बाजार स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय में बुधवार रात डॉक्टर व स्टाफ जाम छलका रहे थे। इसकी जानकारी मिलते ही मीडियाकर्मी वहां पहुंच गए। इससे शराबी स्टॉफ के रंग में भंग पड़ गया और सभी तितर-बितर हो गए। स्टाफ को बचाने में अब अधिकारी भी लगे हुए हैं।